चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। प्रदर्शनी के अंदर प्रवेश करने पर वसूली की जा रही है। इसे लेकर आम जनमानस में खासा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि अभी तक जितनी प्रदर्शनी या सेल मार्केट लगाई गई, है, उनमें कभी टिकट नहीं लिया गया। झूला आदि में बैठने पर जरूर टिकट लेते हैं। ऐसे में नगरवासी अब प्रदर्शनी देखने से कतरा रहे हैं।
प्रदर्शनी स्थल।
मुख्यालय के चित्रकूट इंटर कालेज परिसर में बीते एक सप्ताह से बबली फन एण्ड फेयर प्रदर्शनी लगी है। जिसमें प्रवेश के नाम पर प्रति व्यक्ति दस रुपए वसूला जा रहा है। इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने बताया कि कई वर्षों से मुख्यालय के विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शनी पूर्व में लग चुकी है, लेकिन प्रवेश टिकट कभी नहीं लिया गया। इस प्रदर्शनी में टिकट लेकर आमजन की कमाई एठने में जुटे हैं। प्रदर्शनी के अंदर विभन्न प्रकार के झूले आदि में भी 20 से 50 रुपए के टिकट लेकर लोगों की जेबे ढीली कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment