कमासिन, के एस दुबे । विकासखंड के ग्राम पंचायत बेनामऊ अंतर्गत मजरा महेड में स्वामी सच्चिदानंद महाराज के द्वारा गौशाला में स्वयं के खर्च से लगभग सवा सौ गायों के खानपान और देखरेख की व्यवस्था की जाती है। स्वामी सच्चिदानंद महाराज ने बताया कि उन्होंने गौशाला के रखरखाव की सहायता के लिए क्षेत्रीय विधायक व शासन
गौशाला में मौजूद गोवंश |
प्रशासन से मांग की है। लेकिन गौशाला के संबंध में किसी के द्वारा कोई सहायता नहीं की जा रही है। स्वामी जी ने शासन प्रशासन से गौशाला के रखरखाव की सहायता के लिए टिनशेड आदि बनवाए जाने की मांग की है ताकि गौवंश को सुरक्षित रखा जा सके।
No comments:
Post a Comment