15 दिसंबर को बिजली कर्मचारी करेंगे विशाल प्रदर्शन
बांदा, के एस दुबे । बुधवार को निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने धरना-प्रदर्शन किया। कहा कि निजीकरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बिजली कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आवाहन पर केंद्र सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र में बिजली वितरण के संपूर्ण निजीकरण के लिए बिल को पारित कराने की कोशिश की। इसके विरोध में स्थानीय कर्मचारियों ने दो घंटे तक विरोध
धरने को संबोधित करते समिति पदाधिकारी |
प्रदर्शन किया। अध्यक्षता इंजीनियर आरके वर्मा अधीक्षण अभियंता ने की। संचालन आलोक शर्मा ने किया। अनिल यादव ने बताया कि 15 दिसंबर को देश की राजधानी दिल्ली में जंतर-मंतर पर सुबह 11 बजे से बिजली कर्मचारी विशाल विरोध प्रदर्शन करेंगे। धरना प्रदर्शन में इंजीनियर रामचंद्र पटेल, जितेंद्र िंसंह, बीएन झा, कांता प्रसाद अवर अभियंता, मोहनलाल, सुरेश सिंह, विनय प्रजापति, तारिक बाबू, प्रदीप, अरुण, संतलाल, रामेश्वर प्रसाद, सुमिता गुप्ता, महेश रैकवार, पप्पू खान, सफीक खान, प्रकाश सिंह, अजेश, नदीम, साकिर आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment