चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत नगर पंचायत राजापुर के सभी वार्डो व गांवो में अधिकारियों ने शिकायते सुनकर निस्तारण किया है। इस दौरान शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई।
नगर पंचायत राजापुर के दलित वार्ड हनुमानगंज, धोबीगंज, क्योटहरा, गुडमंडी, तुलसी इंटर कालेज, कारखाना मोहल्ले में उप जिलाधिकारी प्रमोद झा, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी बीएन कुशवाहा ने सुशासन सप्ताह के तहत समस्याऐं सुनी। जिसमें कुल 168 शिकायतें राजस्व, सफाई, विद्युत, पेयजल की समस्याएं मौके पर ही निपटाई गई। दिव्यांग, वृद्धा, विधवा पेंशन, आवास आदि की शिकायतों के निस्तारण के लिए समाज कल्याण विभाग, परियोजना अधिकारी डूडा को पत्र लिखा है। एसडीएम ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय राजापुर भाग दो में बच्चों के
समस्याएं सुनते एसडीएम। |
खेल का मैदान न होने पर बंजर भूमि चिन्हित कर दी गई है। सप्ताह के अंतिम दिन नगर पंचायत कार्यालय में शिविर लगाया गया। जिसमें वार्ड नंबर पांच में नाली के ऊपर अवैध कब्जा को लेकर शिकायतें आने पर दो दिन के अंदर निस्तारण के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर नगर पंचायत प्रतिनिधि प्रमोद कुमार द्विवेदी, नायब तहसीलदार संजय सिंह, सदर कानूनगो जितेंद्र सिंह पटेल, ओपी सिंह सदर लेखपाल, प्रदीप कुमार त्रिपाठी, रमाकांत द्विवेदी, संतोष गर्ग, शंकर दयाल जयसवाल, अशोक सोनकर, सुभाष अग्रवाल, सतीश मिश्रा, सुनील मिश्रा, प्रवीण सोनकर, विकास जायसवाल, वीरेंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment