बांदा, के एस दुबे । कड़ाके की पड़ रही ठंड के बीच जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया और अलाव भी देखे। इसके बाद जिलाधिकारी ने गरीबों को कंबलों का वितरण किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ठंड से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाए जाएं।
गरीब महिला को कंबल उढ़ाते डीएम |
जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने सोमवार रात सार्वजनिक स्थल, चौराहो पर अलाव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संकट मोचन मंदिर, रोडवेज, रेलवे स्टेशन, महेश्वरी देवी मंदिर के पास अलाव जलते हुए पाए पाए। डीएम ने निरीक्षण के दौरान पाए गए गरीब, असहाय व्यक्तियों को ठंड से बचाव के लिए संकट मोचन मंदिर के पास शकुन्तला, श्याम राजपूत, रामदास, गुड्डो, रामलाल, बैजनाथ, दयाराम, गोरादास, नत्थूलाल एवं रेलवे स्टेशन में कल्ली, रहू देवी, सरोज, श्याम, बाबूलाल, माया, रामानंद, हरीदास, ममता तथा महेश्वरी देवी मंदिर के पास मटोल प्रसाद आदि आदि लोगो को कंबल वितरण गया है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी व तहसीलदार सदर पुष्पक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment