युवा सम्मेलन में दहाड़े भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री व दार्जिलिंग सांसद
स्थानीय भाजपाईयों ने सांसद का किया स्वागत
फतेहपुर, शमशाद खान । बिंदकी नगर के आर्य समाज गेस्ट हाउस पर आयोजित युवा मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री व दार्जिलिंग सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। इन दोनों दलों ने प्रदेश को लूटने का काम किया है। योगी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं। इन्हीं कार्यों की बदौलत एक बार फिर प्रदेश में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।
सांसद राजू बिष्ट का माला पहनाकर स्वागत करते भाजपाई। |
युवा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री व दार्जिलिंग सांसद राजू बिष्ट ने शिरकत की। स्थानीय भाजपाईयों ने जनपद सीमा से लेकर कार्यक्रम स्थल तक कई जगह श्री बिष्ट का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर पुनः भारी-भरकम माला पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। स्वागत के पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री बिष्ट ने सपा व बसपा को एक ही थाली का चट्टा-बट्टा बताया। उन्होने कहा कि इन दोनों दलों ने प्रदेश में कई बार सरकार बनाई और जनता को बेवकूफ बनाते हुए लूटने का काम किया। प्रदेश में विकास के नाम पर बड़े-बड़े घोटाले किए। जब से प्रदेश में योगी सरकार आई है तब से जनता को उसका हक मिला है। उन्होने कहा कि गरीब एवं बेसहारा व्यक्तियों को उनका हक मिला। निःशुल्क राशन समेत तमाम योजनाएं संचालित करके गरीबों को लाभ पहुंचाया। योगी सरकार ने माफियाओं की अकूत सम्पत्तियों को जब्त करके प्रदेश को माफियाराज से छुटकारा दिलाया। उन्होने कहा कि आने वाले समय में एक बार फिर जनता योगी सरकार पर भरोसा जताएगी और पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार बनाएगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष आशीष मिश्र, कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी, विधायक करण सिंह पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेई, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह गौतम, पूर्व प्रमुख जितेंद्र गौतम उर्फ जीतू, पूर्व मंत्री राजेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment