नरैनी, के एस दुबे । बीच सड़क में बनी नहर पुल की दीवार के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती हैं। पीडब्लूडी ने इसे तोड़ने की जहमत नहीं उठाई। नरैनी-बाँदा मुख्य मार्ग पर पनगरा गांव के पास अतर्रा ब्रांच की नहर में पुराना पुल बना है लगभग 10 साल पहले मार्ग को चौड़ीकरण हुआ था जिसमे नहर पुल के बगल में स्लैब डालकर सड़क की चौड़ाई
पनगरा गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त ट्रक |
बढ़ा दी गई थी लेकिन पुल के ऊपर बनी सुरक्षा दीवार सड़क के मध्य आ जाने के बाद भी विभाग ने इसे हटाना जरूरी नहीं समझा, इससे आये दिन चौपहिया और ट्रक आदि इसके ऊपर चढ़ कर दर्घटना ग्रस्त हो जाते हैं। बीती रात मौदहा से गेहूं लादकर आ रहा ट्रक दीवार में चढ़ कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया इसके चालक चांद खा ने बताया कि कोहरा के कारण सड़क के बीच बनी दीवाल नही देख पाया।30 हजार रुपये से अधिक का नुकसान होना बताया है।
No comments:
Post a Comment