कमासिन, के एस दुबे । कस्बा कमासिन में विराट इनामी दंगल का आयोजन ज्ञान सिंह यादव प्रबंधक रामलीला समित कमासिन के संयोजक्तव में संपन्न हुआ। दंगल में स्थानीय व बाहरी पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाएं ।राजेश पहलवान मरका और सिलोचन पहलवान महुआ के बीच जोरदार मुकाबला रहा। वेद प्रकाश अरमार व मोहित बांदा के बीच कुश्ती में मोहित बांदा ने जीत दर्ज की ।सुशील मरका व सागर साडा के बीच मुकाबले में सागर ने जीत दर्ज
पहलवानों के हाथ मिलवाते सपा नेता अनिल यादव व अन्य |
की। आरती मेरठ व भूमि वेर्राव के बीच कडा मुकाबला हुआ, भूमि बेर्राव विजई रही। आकाश कौशांबी व राजू मऊ टिटिहरा के बीच कुश्ती बराबरी रही।बबलू भिंड व हरेंद्र आगरा के मध्य जोरदार टक्कर रहा ।फैजल अतर्रा व देवनाथ चिल्ली के साथ कड़ा मुकाबला रहा। इस प्रकार करीब आधा सैकड़ा कुश्ती संपन्न हुई। जीते पहलवानों को इनाम दिया गया। दंगल में ब्लाक प्रमुख राबेद्र गर्ग, सपा नेता किरण यादव, वीर सिंह यादव, अनिल यादव, संदीप यादव, जिला अध्यक्ष संतोष यादव सपा सैफई व गांव तथा क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे। भारत लाल यादव, अनिल गुप्ता, मनोज द्विवेदी आदि का योगदान सराहनीय रहा।
No comments:
Post a Comment