ग्रीन हर्बल चिकित्सा से पुलिस कर्मियों की दूर होगी बीमारियां
फतेहपुर, शमशाद खान । योजना कल्याण के तहत समस्त पुलिस व पीएसी स्टाफ की मानसिक परीक्षण कर उनके भीतर नकारात्मक प्रभाव को दूर करने के लिए काउंसिलिंग कर सुधार किए जाने व कर्मियों के संक्रामक रोगों से बचाव के लिये ग्रीन हर्बल चिकित्सा व आसनों के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है। उक्त बातें प्रदेश के पुलिस योजना निदेशक लखनऊ डा. केएन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
पत्रकारों से वार्ता करते पुलिस योजना निदेशक लखनऊ डा. केएन सिंह। |
सोमवार को 12 वीं वाहिनी पीएसी मुख्यालय पत्रकारों से वार्ता के दौरान जनपद दौरे पर आए पुलिस योजना निदेशक लखनऊ डॉ. केएन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि जनपद दौरे पर उनके द्वारा जनता से पुलिस स्टाफ के बारे में सकारात्मक, नकारात्मक व आपराधिक मानसिकता फीड बैक व जाँच की गई। बहुद्देशीय हाल में वाहिनी के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों एवं रिक्रूट आरक्षियों को जनता से अच्छा व्यवहार, पुलिस मित्र की भावना जागृत करने व जनता का सहयोग करने के बाबत जानकारी दी गई। अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आपस में सामंजस्य बनाए रखने, स्वच्छ पर्यावरण बनाए रखने, समस्त संक्रामक रोंगों, कोविड-19 सभी तरह के फंगस, डेंगू, बुखार, जीका वायरस, समस्त बुखार एवं अन्य शारीरिक रोगों के लिए ग्रीन हर्बल इलाज, नींद न आने तथा पुलिस योजना निदेशक हर्बल स्वास्थ्य केयर के तहत पेड़, पौधों की पत्तियों, फल, जड़ी बूटियों के सेवन के बावत लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी एवं बचाव के तरीके बताये गये हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार पुलिस का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी तनाव में न रहे इसके लिए पुलिस एवं पीएसी कर्मियों के स्वास्थ्य की जाँच करने नकारात्मक सोंच न रखने वाले पुलिस कर्मियों की काउंसलिंग करवाई जायेगी एवं अपराधियों से साँठ गाँठ रखने वाले कर्मियों को चिन्हित कर उनकी रिपोर्ट शासन को भेजकर कार्रवाई की जायेगी।
No comments:
Post a Comment