जिले में पहली आधुनिक तकनीकी से सड़क निर्माण का हुआ शुभारंभ
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत भारत सरकार की वित्त पोषित योजना एफडीआर ग्रीन टेक्नोलॉजी से सड़क पहाड़ी से सुरसेन मोड़ तक आधुनिक तकनीक से सड़क निर्माण का भूमि पूजन लोनिवि राज्य मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय व सांसद आरके सिंह पटेल ने शनिवार को सुबह वैदिक मन्त्रोंच्चारण के वीच औदहा मे किया। सांसद ने बताया कि पहाड़ी से मिर्जापुर मोड़ तक रोड बनाई जा रही है। इस रोड मे हाई टेक्नोलॉजी से निर्मित हो रही रोड से पर्यावरण संरक्षण को बढावा मिलेगा। क्योंकि जिस तरह इसका निर्माण होना है उससे गिट्टी की आवश्यकता नही पडेगी। यह हाई टेक्नॉलाजी वरदान साबित होगी। किसानों को
भूमि पूजन करते मंत्री, सांसद। |
चिल्लीमल पम्प कैनाल से सिंचाई की व्यवस्था को जल्द ही एक नहर निकाली जाएगी। लोक निर्माण राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री के पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत चित्रकूट से हो रही है। सहायक अभियंता इं. स्वर्ण सिंह ने बताया कि 1950 लाख से यह सड़क 18 किलोमीटर निर्मित होगी। जिसमें सड़क की चौड़ाई नौ मीटर पटरी सहित रखी गई है। सड़क के रखरखाव पांच वर्षों के लिए 165 लाख रुपए अलग से स्वीकृत है। अत्याधुनिक मशीनों को सीधे जर्मनी से मंगाकर चित्रकूट भेजा है। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में पहली बार ऐसी सड़क का निर्माण इन मशीनों से किया जाएगा। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, मंत्री के निजी सचिव पुष्पेन्द्र सिंह, शनी, नमामि गंगे सदस्य आशीष रघुवंशी, शंकर प्रसाद यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिंह उर्फ बबली, सरजू यादव, दरियाव सिंह, आदित्य कुमार, प्रेम, तुलसी, हरि गोपाल मिश्र व जेई सत्य प्रकाश, शिवश्याम, जितेंद्र कुमार एवं प्रोजेक्ट मैनेजर अजहर खान, मंगलमणि मिश्रा सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment