तालाब में खड़े वाहनों का जिलाधिकारी ने करवाया चालान
तालाब में खड़े वाहनों का कराया चालान
बांदा, के एस दुबे । लोगों ने तालाबों को पाटकर कब्जा करने का प्रयास शुरू कर दिया है। शहर के कई ऐसे तालाब हैं जिनका नामोनिशान मिट गया है। उन तालाबों पर बड़ी-बड़ी हवेलियां खड़ी हो गई हैं। मंगलवार को बरसते पानी के बीच जिलाधिकारी अनुराग पटेल छाबी तालाब पहुंचे और वहां किए गए कब्जे को हटवाया। इसके साथ ही तालाब में खड़े वाहनों का चालान करवाने की कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी ने तालाब की खुदाई कराए जाने के निर्देश देने के साथ ही क्षतिग्रस्त बाउंड्री के स्टीमेट को तैयार कराए जाने का भी निर्देश दिया।
अतिक्रमण हटवाते डीएम व अन्य अधिकारी |
मंगलवार को डीएम श्री पटेल नगर मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी के साथ ऐतिहासिक छाबी तालाब पहुंचकर तालाब में किए गए अतिक्रमण व कब्जे को हटवाया। इस दौरान तालाब की जमीन पर अवैध रूप से खड़े दो टै्रक्टर, दो मिक्चर मशीन, तीन बग्गी, दो घोड़े, एक टेम्पों, एक बैण्ड आदि का चालान किया गया। साथ ही डीएम के द्वारा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि अवैध रूप से खड़े वाहनों का चालान कराएं तथा तालाब में पड़ी मिट्टी को एक सप्ताह के अंदर खुदवाना सुनिश्चित करें। वहीं छाबी तालाब की टूटी पड़ी बाउण्ड्री का स्टीमेट तैयार कराकर उपलब्ध कराएं। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्ता, सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बुद्धिप्रकाश यादव, शहर कोतवाल राजेंद्र सिंह व भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment