मेंहदी प्रतियोगिता संपन्न
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेड़ीपुलिया में राज्यपाल सचिवालय लखनऊ व उच्च शिक्षा निदेशक के निर्देशों के क्रम में रोवर, रेन्जर्स के कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से संचालित किये जाने के लिए जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की शुरूआत सर्व धर्म प्रार्थना, रोवर रेन्जर्स के मार्चपास्ट से हुई। मुख्य अतिथि सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट ने जिले के महाविद्यालयों के रोवर रेन्जर्स टीम पंजीकरण, संचालन, प्रगतिशील प्रशिक्षण, प्रभारी बेसिक कोर्स पर चर्चा की। बताया गया कि स्काउटिंग सभ्य समाज के लिए अपरिहार्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डा. राजेश कुमार पाल ने बताया कि महाविद्यालयों में रोवर रेन्जर्स की इकाइयों के
मेंहदी प्रतियोगिता में हुनर दिखातीं छात्राएं। |
गठन, योजनाबद्ध तरीके से उनके क्रियान्वयन को शासन के निर्देशानुसर कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर रोवर प्रभारी डा. वंशगोपाल, रेन्जर्स प्रभारी डा. सीमा कुमारी भी उपस्थित रहे। कार्यशाला में जिला सचिव भारत स्टकाउट भी उपस्थित रहे। तत्पश्चात् मिशन शक्ति के अन्तर्गत महाविद्यालय में मेंहदी प्रतियोगिता हुई। मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव मौजूद रहीं। निर्णायक मण्डल में डा. सीमा कुमारी प्रवक्ता वाणिज्य, डा. पारुल सेंगर, डायट प्रवक्ता रूबीना खातून रहीं। प्रतियोगिता परिणाम में प्रथम स्थान प्रियंका बीएससी तृतीय वर्ष, प्रांजली प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान वन्दना, निहारिका द्वितीय वर्ष, तीसरे स्थान मोन्टी गुप्ता बीए तृतीय वर्ष, सुधा बीएससी द्वितीय वर्ष ने हासिल किया है।
No comments:
Post a Comment