बांदा, के एस दुबे । शनिवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा सांसद आरके पटेल और सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के नेतृत्व में विशाल अटल युवा संकल्प यात्रा ग्राम बिसण्डा एवं ग्राम बिलगांव से होते हुए खुरहण्ड से चल कर गिरवां होते हुय 235 विधान सभा सदर के सभी गांवों से होकर बांदा नगर के सभी मोहल्लों से होकर जिला पंचायत परिसर में स्थित अटल वाटिका में पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा पर मल्यार्पण किया। इसके बाद यात्रा का समापन किया गया।
बाइक रैली निकालते भाजपाई |
यात्रा में जिला प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती, जिला अघ्यक्ष रामकेश निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहित गुप्ता, ब्लाक प्रमुख अध्यक्ष स्वर्ण सिंह सोनू, जिला पंचायत सदस्य सदाशिव अनुरगा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजभवन उपाध्याय, अनिल त्रिपाठी, महुआ मण्डल अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला, बिसण्ड मण्डल अध्यक्ष रंजीत सिंह, उत्तरी मण्डल अध्यक्ष राजेश गुप्ता, दक्षिणी मण्डल अध्यक्ष राकेश गुप्ता द्ददू सहित विधान सभा सदर के जिले नगर मण्डल समस्त हजारो के संख्या में समस्त कार्यकरताओं सहित ग्राम प्रधान उपस्थिति रहे।
No comments:
Post a Comment