जिला पंचायत सभागार में व्यापारियों को किया संबोधित
कानपुर के विशाल सम्मेलन में शामिल होने का आवाहन
बांदा, के एस दुबे । नागरिक उड्डयन राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कलयाण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने जिला पंचायत सभागार में कहा कि देश को पांच ट्रिलियिन डालर इकनामी अर्थव्यवस्था बनाकर देश को वैश्विक गुरू बनाने का संकल्प प्रधानमंत्री ने लिया है, जिसको पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे में गुण्डों और माफियाओं का खात्मा कर व्यापार का समृद्धशाली और उत्तम माहौल बनाया है। सूबे में व्यापार करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्टर है। सरकार की सभी लाभकारी नीतियों का माहौल है।
बैठक को संबोधित करते मंत्री नंदगोपाल नंदी |
मंत्री नंदी ने कहा कि पूर्व में सपा की सरकार के दौरान पूरे प्रदेश के आम जनमानस में डर और भय का माहौल व्याप्त रहता था। किसी भी देश और प्रदेश को समृद्ध शाली बनाने के लिए व्यापारियों का बहुत मत्वपूर्ण योगदान होता है जो लोग व्यापार करते है वो अपने प्रदेश के साथ पूरे देश के विकास में भागीदार बनते है इस बात को अगर किसी ने समझा तो केवल इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समझा, जिन्होंने जब से इस देश की बागडोर संभाली है। देश को लगतार इंफ्रास्ट्रक्चर की सौगात दे रहे है जिसमें बड़े बड़े एक्सप्रेस वेए एयरपोर्ट, प्रदेश में पहले 2 एयरपोर्ट कार्यरत थे लेकिन अब 9 एयरपोर्ट है और जल्द इसकी सांख्य 17 क्योंकि 8 पर तेजी से काम चल रहा है। उत्तर प्रदेश 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला देश का पहला राज्य होगा वहीं धार्मिक स्थालों के कारिडोर बनने से अटूट आस्था रखने वाले लोगों को सुगम और दिव्यता का अनुभव करेंगे। वही पर्यटन व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा, साथ ही एकल विंडो के माध्यम से बड़ी इंडस्ट्रीज लगाने वालों को होने वाली सुविधाओं को आसान बनाया है।
आगाज 2022 में हम सभी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रेरक ऊर्जा देने वाला मार्गदर्शन के साथ व्यापारी वर्ग की बेहतरी एवं वैश्य समाज की बुलन्द आवाज बनकर समाज के हितों के लिए अनवरत समर्पित पीयूष गोयल कैबिनेट मंत्री आगामी 8 जनवरी को कानपुर में आयोजित होने वाले व्यापारी समाज एवं वैश्य समाज के प्रदेश स्तरीय विशाल सम्मलेन आगाज 2022 निराला नगर कानपुर में हम सभी का मार्गदर्शन करेंगे। व्यापारी वर्ग की बेहतरी एवं वैश्य समाज की बुलन्द आवाज़ बनकर समाज के हितों के लिए अनवरत समर्पित उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी द्वारा आगामी 8 जनवरी को कानपुर में आयोजित होने वाले व्यापारी समाज एवं वैश्य समाज के प्रदेश स्तरीय विशाल सम्मलेन आगाज 2022 के संबंध में व्यपारियों की बैठक जिला पंचायत सभागारए में की। व्यापारियों से कानपुर पहुंचने का आवाहन किया गया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल संतोष गुप्ता, नगर अध्यक्ष उद्योग व्यपार मंडल संतोष अनशनकारी, जिलाध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मंडल मनोज जैन, मंडल प्रभारी प्रकाश केशरवानी, वैश्य फेडरेशन अध्यक्ष मनीष गुप्ता, महामंत्री सुमित ओमर, अमित सेठ भोलू, पंकज रावत के साथ सैकड़ो व्यापारी नेता एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे। संचालन चारुचंद्र खरे ने किया।
No comments:
Post a Comment