कई स्थानों पर जरूरतमंदों को दिए कंबल
फतेहपुर, शमशाद खान । जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने अधीनस्थों संग बुधवार की रात शहर का भ्रमण किया। उन्होने पालिका के जलवाए गए अलाव को जहां देखा वहीं रैन बसेरों में रूके लोगों से वार्ता की। डीएम ने कई स्थानों पर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण भी किया। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खुशी से खिल उठे और अधिकारी के कार्यों की जमकर सराहना की।
भीषण ठंड से आज जनमानस को राहत दिलाए जाने के उद्देश्य से शासन के निर्देशन में प्रतिवर्षों की भांति इस वर्ष भी नगर पालिका परिषद की ओर से शहर के कई सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। वहीं रेलवे
रेलवे स्टेशन के बाहर जरूरतमंद महिला को कंबल देतीं डीएम। |
स्टेशन, बस स्टाप, जिला चिकित्सालय, तामंबेश्वर मंदिर में बने रैन बसेरों का भी निर्माण कराया गया है। यह रैन बसेरा यात्रियों व बेसहारा लोगों के लिए मुफीद साबित हो रहे हैं। बुधवार की रात व्यवस्थाओं को जांचने एवं परखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे उप जिलाधिकारी सदर, नायब तहसीलदार सदर के साथ निरीक्षण पर निकलीं और उन्होने सभी रैन बसेरों को जहां देखा वहीं अलाव की स्थिति भी जानी। व्यवस्थाएं दुरूस्त मिलीं। रैन बसेरों के निरीक्षण में डीएम ने संचालक को निर्देश दिए कि यहां आने वाले लोगों का नाम व मोबाइल नंबर रजिस्टर में अंकित किया जाए। कई स्थानों पर ठंड से सिकुड़ रहे गरीबों फूलमती, विमलेश, राम सजीवन, अमर सिंह, राम दुलारी, देवरती, घोटिया, रामसरीम, राजू व बाबू आदि को कंबल का वितरण भी किया। कंबल पाकर सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे और जिला प्रशासन के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
No comments:
Post a Comment