फतेहपुर, शमशाद खान । ललौली थाना क्षेत्र के मूसेपुर गाँव निवासी पीड़ित महिला ने परिवारीजनों के साथ सुजनापुर स्थित गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक कार्यालय पहुंच कर अध्यक्ष हेमलता पटेल से मुलाकात कर अपनी समस्या बताकर सहयोग की अपील की। अध्यक्ष ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया। जो ससुरालीजनों द्वारा उत्पीड़न का मामला था। पीड़ित महिला अपने मायके मूसेपुर में कई महीने से अपनी दो साल की बच्ची के साथ रह रही थी। ससुरालीजन क्षेत्र के ही करसवा गाँव निवासी हैं। महिला को घर में नहीं रख रहे थे।
पीड़ित महिला व ससुरालीजनों के मध्य सुलह करातीं अध्यक्ष हेमलता पटेल। |
मामला अध्यक्ष के संज्ञान में आते ही तत्काल ससुरालीजनों से बात की। अपने स्तर से समझाया। अन्यथा की स्तिथि में कानूनी प्रक्रिया की बात कही। ससुरालीजनों को बात समझ में आ गई और गलती मानते हुए अब दोबारा ऐसा न करने व बहू को आज ही ले जाने की बात कही। तब जाकर पीड़ित महिला की समस्या हल हो सकी। महिला व उसके परिजनों ने अध्यक्ष हेमलता पटेल का आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष ने कहा कि हम व हमारा गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक संगठन निरंतर समाज की सेवा हेतु तत्पर है।
No comments:
Post a Comment