जन उद्योग व्यापार संगठन ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन , हत्यारों की प्रॉपर्टी ध्वस्तीकरण की मांग
फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल । अलीगढ़ में एटा जनपद के अलीगंज निवासी सीमेंट के व्यापारी संदीप गुप्ता की हत्या की घटना से व्यापार मंडल में रोष है । इसी को लेकर शिकोहाबाद नगर में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन द्वारा प्रदेश महामंत्री राजीव गुप्ता के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रदेश के डीजीपी तथा राज्यपाल को संबोधित अलग अलग ज्ञापन एसडीएम को दिए गए । ज्ञापन में कहा गया कि सोमवार को देर सांय
अलीगंज के व्यापारी संदीप गुप्ता की अलीगढ़ में अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई , जिससे हम व्यापारियों में आक्रोश है । ज्ञापन में मांग की गई कि पुलिस प्रशासन द्वारा जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी कर उनकी प्रॉपर्टी को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाए । जिससे व्यापारीयों को भरोसा मिल सके कि हम लोग सुरक्षित हैं तथा आगे कोई घटना ना हो पाए । ज्ञापन देने वालों में राजकुमार अग्रवाल, सोनी गंभीर, राजेश अग्रवाल, राजेश गुप्ता, आशीष अग्रवाल, मनोज गुप्ता, सुनील गुप्ता, कौशलेंद्र गुप्ता, प्रमोद गुप्ता आदि थे । विदित हो कि अलीगढ़ महानगर के सिविल लाइंस क्षेत्र में अतिव्यस्त रामघाट रोड स्थित गांधीआई तिराहा मोड़ पर सोमवार देर शाम अल्ट्राटेक सीमेंट सप्लायर व नामचीन कारोबारी संदीप गुप्ता उर्फ संदीप लाला (52) की हत्या कर दी गई थी ।
No comments:
Post a Comment