मायके में रहती है पत्नी, मेंटीनेंस का चल रहा मुकदमा
जसपुरा थाना क्षेत्र के गड़रिया गांव का मामला
बांदा, के एस दुबे । मजदूर पेशा पति को छोड़कर मायके में रह रही पत्नी ने मेंटीनेंस का मुकदमा कर दिया। इससे परेशान होकर युवक परदेश से अपने घर आया और परेशान रहने लगा। शनिवार की देर शाम उसने कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खेत से घर लौटी मां ने बेटे का शव फंदे पर लटकते हुए देखा तो रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराया है।
जसपुरा थाना क्षेत्र के गड़रिया गांव निवासी छत्रपाल (26) पुत्र धनीराम दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करता था। एक माह पूर्व वह अपने घर वापस आया था। दरअसल उसकी पत्नी पूजा पति से अलगाव करते हुए अपने मायके में रह रही है। इसी को लेकर छत्रपाल परेशान रहता था। उसके कोई संतान नहीं हैं। इधर, पत्नी ने कुछ ही दिनों पूर्व मेंटीनेंस का मुकदमा दायर कर दिया था, इसी से परेशान होकर छत्रपाल ने शनिवार की देर शाम अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी तब हुई तब मां खेत से घर लौटी और बेटे को फंदे पर लटकते हुए देखा। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारने के बाद कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक के पिता धनीराम ने बताया कि बहू ने मेंटीनेंस का मुकदमा कर दिया था, इसी से परेशान होकर बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
No comments:
Post a Comment