बैठक से गैरहाजिर लीड बैंक मैनेजर व अधिशाषी अभियंता जल निगम से जवाब तलब
बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लें। गंभीरता के साथ उद्यमियों की समस्याओं का समाधान किया जाए। इधर, बैठक में गैरहाजिर लीड बैंक मैनेजर एवं अधिशाषी अभियंता जल निगम के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण तलब किया है।
जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने उद्योग विभाग तथा यूपी सीडा के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए व्यक्तिगत रूचि लें जिससे इस जनपद में अधिक से अधिक उद्योग स्थापित हो सकें। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उद्यमियों की समस्याओं को सुलझाने के
बैठक को संबोधित करते डीएम अनुराग पटेल |
लिए यह बैठक हर माह नियमित रूप से करायी जाए और इस बैठक में सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी ही उपस्थित होंगे। यदि किसी कारणवश मुख्यालय से बाहर हैं तब ही उनका द्वितीय अधिकारी उपस्थित होगा वो भी समस्त जानकारी के साथ जिससे समीक्षा की जा सके। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण 8 से 10 दिनों के अन्दर कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना में लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति होने पर नाराजगी व्यक्त की। बैठक में उपस्थित उद्यमियों ने यह जानकारी दी कि औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ मे पानी की समस्या है जिससे उन्हें विशेष कठिनाई होती है। जिलाधिकारी ने उद्यमियों की तरफ से जल-जीवन मिशन में जोडने का प्रस्ताव मांगा। उन्होंने ओडीओपी योजना में सजर पत्थर के साथ द्वितीय उत्पाद के रूप में रेडीमेट गारमेन्ट्स तथा टेलरिंग को जोडने के सम्बन्ध में शासन को पत्रचार करने के लिए उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये। इसी प्रकार जनपद में स्थापित होने वाले ऑक्सीजन प्लांट मेसर्स लेवरेन्स ग्लोबल प्रा.लि. भूरागढ़ निदेशक रोहित जैन ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि विद्युत विभाग द्वारा 210 केवीए का विद्युत भार स्वीकृत किया जा चुका है लेकिन अधिशाषी अभियंता का कहना है कि विद्युत सबस्टेशन पहले बनाया जाए। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशाषी अभियंता से जानकारी प्राप्त की कि सिविल वर्क के लिए रिसपान्सबिल है, इसके विषय में एम0डी0 को पत्राचार करने के निर्देश दिये। बैठक समाप्ति के पश्चात जिलाधिकारी ने समस्त उद्योग बन्धुओं को नये वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा कि नये वर्ष में आप सबकी तरक्की हो और आप लोग नये-नये उद्यम स्थापित करें जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिल सके और जनपद हमारा आगे बढ सके। बैठक मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता, मनोज जैन, अशोक गुप्ता, दानिश सईद सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment