खाद को लेकर मची है मारमारी, सैकड़ों की संख्या में कतार पर किसान
सहकारी समिति को दो ट्रक खाद और उपलब्ध कराई जाएगी
बबेरू, के एस दुबे । किसानों को खाद के लिए लोहे के चने चबाने पड़ रहे हैं। सुबह होते ही किसान खाद की आस में सहकारी समिति में लाइन लगाकर खड़ा हो जाता है, लेकिन चंद किसानों को ही खाद उपलब्ध हो पाती है। शनिवार को पूर्व विधायक विशंभर सिंह यादव सहकारी समिति पहुंचे और सहकारी समिति के सचिव को कड़ी फटकार लगाई। पुलिस बुलाकर पूर्व विधायक ने अपनी निगरानी में खाद का वितरण कराया। साथ ही अधिकारियों से बात की गई, अधिकारियों ने कहा कि दो ट्रक खाद समिति को और उपलब्ध कराई जाएगी।
समिति के बाहर मौजूद किसानों से बात करते पूर्व विधायक विशंभर सिंह यादव |
मध्य किसान सेवा सहकारी समिति में सैकड़ों किसानों की भीड़ सुबह से ही खाद के लिए लगी हुई थी। खाद न मिलने के कारण अन्नदाता मायूस नजर आया। पूर्व विधायक विशम्भर सिंह यादव किसान सहकारी समिति पहुंचे और सचिव को कड़ी फटकार लगाई। पुलिस कांस्टेबल बुलवाकर किसानों की लाइन लगवाकर एक बोरी खाद प्रति किसानों को दिलवाने का काम किया। पूर्व विधायक को बताया गया कि एक ट्रक खाद आई है, जिसमें 480 बोरी खाद है। किसान हजारों की संख्या में हैं। पूर्व विधायक ने बांदा में अधिकारियों से बात की। कहा गया कि दो ट्रक खाद और समिति को भेजी जाएगी। पूर्व विधायक ने कहा कि इस सरकार में किसानों को परेशान किया जा रहा है। खाद नही दी जा रही है। न यूरिया है न डीएपी। किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहा है। खाद देने में सरकार पूरी तरह फेल है। वहीं किसानों का कहना है कि सरकारी समितियों में खाद नही मिल रही। बाहर दुकानों में दोगुना दाम पर खाद ले रहे हैं। प्रति किसान 5 बोरी खाद की आवश्यकता है। बड़े किसानों को 15 से 20 बोरी खाद की जरूरत है। दिन भर लाइन में खड़ा होने के बाद एक बोरी खाद मिल जाये तो बहुत बड़ी बात है। एक बोरी खाद ऊंट के मुंह मे जीरा के बराबर है। इस दौरान इंद्रजीत यादव सदस्य जिला पंचायत, शिवमंगल सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य जीपी सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य इंद्रपाल यादव, अखिलेश पाल, चूरामणि यादव, मइयादीन यादव, अनूप गुप्ता, भोले यादव, इंद्रजीत, शिवाकांत, भिक्खू खां, हरीश पांडेय, अतुल यादव, विजय शंकर द्विवेदी, सुमित अग्रहरि, संदीप सहित हजारों किसान मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment