उपहार भेंट कर उज्जवल भविष्य की कामना की
फतेहपुर, शमशाद खान । अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मियों को शुक्रवार पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने विदाई दी। सभी को माला पहनाकर व उपहार भेंटकर उनके स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की। सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों की आंखे नम हो गई।
सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को विदाई देते एसपी। |
पुलिस लाइन के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त होने वाले निरीक्षक परशुराम, निरीक्षक रामबाबू सिंह यादव, उपनिरीक्षक मो. वैस, उपनिरीक्षक अनिल कुमार राय, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार मिश्रा, चालक जय शंकर मिश्रा, आरक्षी सुरेशचंद्र त्रिपाठी, आरक्षी राय साहब पांडेय को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने फूल-माला पहनाकर व उपहार भेंटकर विदाई दी। एसपी ने सभी के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनके स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की। सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों ने भी साथियों का आभार जताया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर दिनेश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी जाफरगंज संजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन प्रतिज्ञा यादव, क्षेत्राधिकारी थरियाव अनिल कुमार के अलावा एसपी कार्यालय का स्टाफ भी मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment