नाटक के जरिए फास्ट फूड से बचने की दी नसीहत
जहानाबाद/फतेहपुर, शमशाद खान । बुधवार को कस्बे के सेंट थॉमस मिशन इंग्लिश मीडियम स्कूल में क्रिसमस सेलिब्रेशन धूमधाम से मनाया गया। जिसमे विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। नाटक के माध्यम से बच्चों को पिज्जा एवं बर्गर सहित फास्ट फूड से बचने तथा ताजा एवं साफ सुथरा भोजन दांत गिरने की नसीहत एवं हरी सब्जियों तथा फलों का सेवन करने हेतु प्रेरित किया।
सेंटा क्लाज की वेशभूषा में बच्चे। |
चेयरमैन साजन वर्गिस ने उपस्थित छात्र एवं छात्राओं तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के सभी पर्व होली, दीपावली, ईद आदि सभी देशवासियों के हैं। इनको हर्षाल्लास एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। सेंट थॉमस मिशन इंग्लिश मीडियम सोसायटी की ओर से एक सैकड़ा से अधिक गरीबों एवं बेसहारा लोगों को सर्दी से बचने हेतु कंबल वितरण किए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बीजू जॉन, स्मिता, ब्लेसी, प्रधानाचार्य अजंता पारस, आदित्य मिश्रा, मृत्युंजय पारस, शारदा, इरम, प्रतिभा, प्रियंका, अनीता, प्रिया सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। जन्म दिवस को लेकर नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि एवं पुत्र मोहम्मद आरिफ उर्फ गुड्डू सेठ ने केक काटकर पर्व धूमधाम से मनाया।
No comments:
Post a Comment