ओरन भदावल सम्पर्क मार्ग का हाल, केन कैनाल सिचाई प्रखंड ने किया था निर्माण
बदौसा, के एस दुबे । तहसील अतर्रा अन्तर्गत मुंशी का पुरवा अंश भदावल में केन कैनाल सिचाई प्रखन्ड बांदा द्वारा नहर निकाला गया था जिसमे मुंशी का पुरवा के पास पुलिया बनाई गई थी उसी पुलिया के ऊपर से पी डबल्यू डी बिभाग ने ओरन भदावल सम्पर्क मार्ग का निर्माण कर दिया, ये सम्पर्क मार्ग लगभग आधा दर्जन गांवों को जोडता है.
क्षतिग्रस्त पुलिया, जिसमें हो सकते हैं हादसे |
पुलिया बीच से पूरी तरह छतिग्रस्त हो गयी है, जो कभी भी गिर सकती है, जिससे बहुत बडा हादसा हो सकता है, गा्मीण नत्थूपृसाद, हीरालाल आदि ने बताया कि सैकडो बार जिला प्रशासन, सिचाई पृखन्ड बांदा को लिखित शिकायत किया लेकिन सुनाई नहीं हुई अगर ये पुलिया नहीं बनाई गई तो बहुत बडा़ हादसा हो सकता है, गा्मीणो ने पृशासन से पुलिया बनवाये जाने की मांग किया है
No comments:
Post a Comment