बबेरू, के एस दुबे । सिमौनीधाम में अवधूत महाराज के दिल्ली से आए शिष्य शेखर चौधरी ने बताया कि स्वामी जी के यहां भंडारे में श्रमदान करने के लिए 10 बसों में महिला पुरुष वृद्ध बच्चे श्रमदान के लिए यहां आए हैं। चार टेंपो में लड़के दिल्ली से आए हुए हैं। बताया कि वहां से लगभग महिला पुरुष बच्चे कुल मिलाकर के लगभग 700 से एक हजार बाबा अवधूत महराज के यहां श्रमदान करने के लिए आए हुए हैं। बाबा जी के दिल्ली में बहुत सारे शिष्य है।
भण्डारे में दिल्ली से आए बाबा अवधूत के शिष्य व श्रमदानी |
प्रदीप चौधरी दिल्ली से आए हुए थे सिमौनी धाम में श्रमदान करने के लिए 11 दिसंबर से आए हैं। यह गुरू जी के परम भक्त हैं। जब से भंडारा शुरू होता है तब से लेकर समापन तक यह कुछ नहीं खाते। इसके पश्चात स्वामी जी के यहां जब प्रसाद रूप में भोजन बनता है। तभी वह भोजन प्राप्त करते चौबीसों घंटे श्रमदान करते रहते हैं। सोते नहीं इनकी आस्था स्वामी अवधूत महाराज के चरणों पर है। इनका कहना है कि मैं स्वामी जी का अनंत भक्त हूं। इनकी कृपा से मैं अपने आप को धन्य मानता हूं। मात्र श्रमदान में ही अपना जीवन समर्पण की है।
No comments:
Post a Comment