बारिश व ठंड में घंटों बसों के इंतज़ार में ठिठुरे यात्री
फतेहपुर, शमशाद खान । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर मेट्रो परियोजना के उद्घाटन कार्यक्रम में रोजवेज बसों के जाने से रोडवेज बस स्टेशन पर गंतव्यों को जाने के लिए यात्रियों को भटकना पड़ा। बरसात और भीषण ठंड में यात्री ठिठुतरे हुए बसों की प्रतीक्षा करते दिखाई दिए।
रोडवेज बस स्टाप पर बस का इंतजार करते यात्री। |
मंगलवार को कानपुर नगर में प्रधानमंत्री मरेंद्र मोदी द्वारा मेट्रो परियोजना के उद्घाटन कार्यक्रम में रोजवेज बसों के चले जाने की वजह से कानपुर प्रयागराज, बांदा, लखनऊ समेत लगभग सभी मार्गों पर चलने वाली बसों की कमी के चलते इन मार्गों की सवारियों को आने जाने के लिए घंटों प्रतीक्षा करना पड़ा। ठंड व कोहरे के बीच अचानक हुई बारिश ने यात्रियों की मुसीबत को और बढ़ा दिया। बसों के इंतेज़ार में घंटों भटकने के बाद धक्का मुक्की के बीच लोगों को यात्रा करना बमुश्किल नसीब हो सका। रोडवेज बस स्टॉप से प्रतिदिन कानपुर इलाहाबाद, बांदा, लखनऊ के अलावा अन्य रूट पर बसों का परिचालन किया जाता है। जिसमे दैनिक यात्रियों के अलावा हज़ारो लोग आते जाते है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम होने से बड़ी तादात में रोडवेज़ बसों को लगाया गया था। बसों के कानपुर जनपद रवाना होने से रूटीन मार्गों पर चलने वाली बसे कम हो गई। बसों की कमी की वजह से लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गलन व सर्दी के बीच अचानक हुई बारिश के बीच बसों के इंतेज़ार में यात्री ठिठुरते रहे। लगभग सभी मार्गों पर बसों की कमी की वजह से भारी भीड़ दिखाई दी। बसों में धक्का मुक्की के बीच किसी तरह सफर पूरा करने के यात्रियों के बीच कवायद दिखाई दी।
No comments:
Post a Comment