जीआईसी में आयोजित हुआ यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम
बांदा, के एस दुबे । यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित घर पहुंचें। क्योंकि घर में आपके अपने आपका इंतजार कर रहे होते हैं। लापरवाही भारी पड़ सकती है। यह बात यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ट्रेनरों ने छात्रों के समक्ष व्यक्त किए।
यातायात नियमों की जानकारी देते ट्रेनर |
सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जागरूकता के प्रति गुरुवार को जीआईसी के विज्ञान सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मंडलीय मास्टर टेªनर (सड़क सुरक्षा) डॉ. पीयूष मिश्र ने सर्वप्रथम अनिल कुमार के जीआईसी के ही पुरातन छात्र के रूप में अध्ययन करने की बात बताते हुए छात्रों से प्रेरणा लेने की सीख दी। हेलमेट, सीट बेल्ट की अनिवार्यता के लिए अपने घर से ही शुरूआत करने को कहा। अनिल कुमार ने छात्रों को एक आदर्श नागरिक बनते हुए अपने दायित्वों को निभाने के लिए सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों की जागरूकता का महत्व बताया। प्रधानाचार्य धर्मराज ने डा. पीयूष मिश्र को राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ मास्टर ट्रेनर का पुरस्कार प्राप्त करने की बधाई दी तथा छात्रों से बताए गए नियमों के अनुसार जागरूकता फैलाने की अपेक्षा की। इस अवसर पर आकांक्षा त्रिपाठी, सीमा देवी, रिचा निगम सहायक अध्यापक एवं एकलव्य डिगी कालेज के शिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थी छात्र उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment