फतेहपुर, शमशाद खान । श्रम व वाणिज्य विभाग के सहयोग से उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश ने शहर के पीरनपुर इलाके में श्रमिक व जीएसटी पंजीयन शिविर का आयोजन किया। जिसमें 177 श्रमिक कामगारों ने श्रमिक पंजीयन कराया। उधर कई व्यवसायियों ने जीएसटी पंजीयन कराया।
शिविर में भाग लेते लोग। |
संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने बताया कि पंजीयनकर्ता श्रमिक आवेदक को पांच वर्षों तक पांच लाख रुपए का चिकित्सा बीमा व दो लाख रुपए का जीवन बीमा निःशुल्क प्राप्त हो सकेगा। पांच व्यापारियों ने जीएसटी व पंजीयन हेतु आवेदन दिया। अनेक व्यापारियों को जीएसटी में समस्त विषयो की जानकारी देकर जागरूक किया। उन्होने कहा कि निर्धनों व व्यापारियों की सेवा का अवसर पुनीत कार्य जैसा है जो सदैव जारी रहेगा। इस अवसर पर सहायक श्रमायुक्त सुमित कुमार, अचल सिंह के अलावा संजय श्रीवास्तव, अभिषेक यादव, सोनू यादव, मनोज साहू आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment