चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। मध्यान भोजन प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन पर जिले के पाचो विकासखंडो व नगर क्षेत्र की रसोइयो के मध्य पाक कला प्रतियोगिता बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष की मौजूदगी में संपन्न हुई। इस दौरान विजेता रसोइओं को चेक व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
रविवार को मुख्यालय के यूईआरसी में बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता ने पांचो ब्लाक समेत नगर क्षेत्र की 30 रसोइयों के बीच पाक कला प्रतियोगिता का शुभारभ कराया। निर्णायक के रूप में डीआईओएस बलिराज राम, बीएसए राजीव रंजन मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग की महिला अधिकारी, राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या, श्याम दरबार के कुक रहे। बताया गया कि रसोइयों की
विजेता रसोइयां को चेक, प्रमाण पत्र देते नपा अध्यक्ष। |
गुणवत्ता सुधार, स्वच्छता का ध्यान रखने, पारस्परिक सहयोग आदि विकसित कराने के लिए प्रतियोगिता कराई गई है। जिसमें राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन कम्पोजिट विद्यालय की उर्मिला प्रथम, सती सीता प्राथमिक विद्यालय की सावित्री देवी द्वितीय व शंकर बाजार के प्राथमिक विद्यालय की तुलसा देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें क्रमशः 35, 25, 15 सौ रुपए के चेक व प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि ने प्रदान किया। शेष रसोइयों को प्रमाण पत्र, ढाई सौ रुपए पुरस्कार के साथ ही ढाई सौ रुपए यात्रा भत्ता देकर सम्मानित किया है। सुरक्षा की दृष्टि से अग्नि शमन अधिकारी टीम के साथ मौजूद रहे। इस दौरान सुरक्षा, स्वच्छता, अनुशासन के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में खंड िशिक्षा अधिकारी रमेशचन्द्र पटेल, कुलदीप सिंह, संतोष मिश्रा, सुधा देवी, आशा पांडेय, आराधना सिंह, वंदना यादव, साकेत शुक्ला आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment