बांदा, के एस दुबे । शहर की सड़कें जल्द ही गड्ढामुक्त होंगी और वीसी द्वारा सड़क निर्माण कार्य एवं रेडियम पट्टी से सुसज्जित किया जाएगा। सदर विधायक प्रकाश्ज्ञ द्विवेदी ने जर्जर सड़कों की हालत को देखते हुए नगर पालिका परिषद को पत्र के माध्यम से अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को अवगत कराया था। सड़कों को गड्ढा मुक्त करके उनका निर्माण बीसी द्वारा एवं इन सभी रोडों का सुंदरीकरण करने के लिए निर्देशित किया गया था। सदर विधायक ने अपने पत्र में जर्जर शहर की 12 सड़कों नगर पालिका परिषद अधिशाषी अधिकारी को उपलब्ध कराई थी। विधायक के प्रस्ताव पर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर (प्रशासक नगर पालिका) और नगर पालिका परिषद द्वारा इनमें से नौ सड़कों का प्रस्ताव स्वीकृत कर इन कामों को 15वां वित्त हआयोग के तहत कराने के लिए
सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी |
17 नवंबर को ई-विदि सूचना जारी कर दी गई थी। टेंडर प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है। इन मार्गों के अंतर्गत झंडा चौराहे से छोटी बाजार कोतवाली चौराहे तक, सिटी गार्डेन से रंगनाथ दुबे के मकान तक, अनुराग नर्सिग होम से डीआर पब्लिक स्कूल तक, कोतवाली चौराहे से बैंक आफ बड़ौदा होते हुये महेश्वरी देवी मन्दिर तक, अवस्थी चौराहे से निम्नीनाला पुल तक, बलखण्डी नाका चौराहे से किरन कालेज चौराहे तक, पीली कोठी पुराने पुल से नए फ्लाई ओवर तक, बलखण्डी नाका पुलिस चौकी से नये पुल एवं पदमाकर चौराहे से स्टेशन तक, शरद चतुर्वेदी तिराहे से बलखण्डी पुलिस चौकी तक बीसी द्वारा सडक निर्माण का कार्य किया जायेगा। इनके सुन्दरीकरण के लिए रेडियम पट्टियों से इनको सुसज्जित किया जायेगा। इन रोडों के साथ-साथ नगर पालिका परिषद द्वारा जीआईसी मैदान, पंडित जेएन डिग्री कालेज मैदान, आवास विकास पार्क एवं अवस्थी पार्क मे ओपन जिम की स्थापना भी की जायेगी। इन रोडों के निर्माण पूर्ण होने पर नगरवासियों को गड्ढा मुक्त सड़कें तथा इनके कारण होने वाली सड़़क दुर्घटनाओं से भी मुक्ति मिल सकेगी।
No comments:
Post a Comment