छावनी स्थित ऑटो पार्ट्स की दुकान को आरोपी ने बनाया था निशाना
पैलानी पुलिस ने छेड़खानी के आरोपी को किया गिरफ्तार
बांदा, के एस दुबे । छावनी मोहल्ला स्थित ऑटो पार्ट्स की दुकान में हुई चोरी को खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने चोरी के माल के साथ शातिर चोर को पकड़ा है। जबकि पैलानी पुलिस ने छेड़खानी के आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसे जेल भेजा है।
पुलिस हिरासत में पकड़ा गया आरोपी |
कोतवाली नगर पुलिस ने बीती 27 दिसंबर की रात पीली कोठी स्थित ऑटो पार्ट्स की दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा कर दिया। एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान अपना नाम इमरान उर्फ राजा पुत्र शाहिद निवासी हाल पता खाईंपार थाना कोतवाली नगर बताया। वहीं अभियुक्त के कब्जे से चोरी के मोटरसाइकिल के पार्ट्स बरामद हुए है। आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। इसी तरह सीओ सदर सत्यप्रकाश शर्मा के पर्वेक्षण में पैलानी थानाध्यक्ष सुनील कमुर सिंह द्वारा गठित टीम ने पाक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त रामफूल (22) पुत्र जंगबहादुर निषाद निवासी ग्राम साड़ी करिंदाडेरा थाना पैलानी को चेंकंग के दौरान थाना क्षेत्र के कालेश्वर तिराहा के पास गिरफ्तार किया है। जो मुकदमा दर्ज होने के बाद से लगातार फरार चल रहा था। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अखिलेंद्र प्रताप सिंह, आरक्षी विवके कुमार यादव शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment