आईजी के निर्देश पर हथ ठेलिया दुकानदारों को चिन्हित किए गए स्थान
बांदा, के एस दुबे । यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आईजी चित्रकूटधाम परिक्षेत्र के. सत्यनारायणा ने शहर के अलीगंज, कालूकुंआ व सिविल लाइन चौकियों का भ्रमण किया। वहां आईजी ने रिक्शा स्टैण्ड के साथ-साथ खाली जगहों पर हथ ठेलिया दुकानदारों को चिन्हित किए गए स्थानों का निरीक्षण किया। आईजी ने निर्देशित किया कि खाली जगहों पर ही दुकानदार ठेला लगाएंगे। जिससे शहर में जाम न लग सके।
सड़कों पर लगी दुकानों का निरीक्षण करते आईजी |
आईजी ने शहर में यातायात व्यवस्था एवं समस्त चौकी क्षेत्र में ई-रिक्शा स्टैण्ड बनाए जाने हेतु पूर्व में दिए गए निर्देशों की चेकिंग करने के लिए स्वयं चौकी अलीगंज, कालूकुंआ और सिविल लाइन में बनाए गए रिक्शा स्टैण्ड व निर्देश बोर्ड को चेक किया गया। आईजी ने अलीगंज चौकी के सामने रोड पर लगे ठेले वालों के लिए रोड से जुड़े खाली स्थान पर एक निश्चित जगह आवंटित कराई। साथ ही जिस जगह पर ठेला वालों को जगह दी गई है, वह उसी जगह पर अपना ठेला लगाएगा और उसी जगह पर उसे एक नंबर आवंटित कर दिया गया जिससे दिए गए नंबर के हिसाब से ठेले वाले प्रतिदिन अपना ठेला लगा सके।
No comments:
Post a Comment