फतेहपुर, शमशाद खान । सड़क सुरक्षा सप्ताह के सातवें दिन यातायात पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रालियों में रिफ्लेक्टर टेप लगवाए जाने का काम किया। साथ ही वाहन चालकों को हाई व लो बीम लाइट के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया। वाहन चालकों को अन्य यातायात नियमों की जानकारी देकर पालन करने की अपील की।
ट्राली में रिफ्लेक्टर टेप लगाते यातायात पुलिस कर्मी। |
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार व पुलिस उपाधीक्षक नगर/यातायात दिनेश चंद्र मिश्र के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी हरेंद्र सिंह व उनकी टीम द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। सातवें दिन प्रभारी व उनकी टीम ने लोधीगंज बाईपास पर वाहनों की चेकिंग की। साथ ही गुजरने वाली ट्रैक्टर ट्रालियों को रोक कर उनमें रिफ्लेक्टर टेप लगाने का काम किया। वाहन चालकों का आहवान किया कि अधिक तेज गति से वाहन न चलाएं। चार पहिया वाहन चालक हमेशा सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें। दो पहिया वाहन चालक हेलमेट लगाकर ही वाहन को चलाएं। सतर्कता व सुरक्षा से ही जीवन को बचाया जा सकता है। इसलिए सड़क पर चलते समय जल्दबाजी कतई न करें। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
No comments:
Post a Comment