एसएसपी एवं अन्य लोगों ने किया गरीबों के सुपुर्द
शिकोहाबाद, विकास पालीवाल । शिकोहाबाद नगर में जरूरतमंदों गरीब और बेसहारा लोगों की सेवा के लिए सैकड़ों हाथ खड़े हो जाते हैं । इसी कड़ी में बुधवार को मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला , एसपी ग्रामीण डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह, उप जिलाधिकारी शिव ध्यान पांडे और पुलिस क्षेत्राधिकारी ट्रेनी अवनेश कुमार ने आरडी रिसोर्ट में मॉडल में रैन बसेरा का उद्घाटन कर गरीबों, असहाय, बेसहाराओं के सुपुर्द कर दिया । इस दौरान समिति पदाधिकारियों ने अधिकारियों को सम्मानित किया । आयोजक पूर्व पालिका अध्यक्ष रघुवरदयाल गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत समारोह से हुआ । इसके बाद मुख्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर रैन बसेरे का उद्घाटन किया । समिति के पदाधिकारी राजीव गुप्ता ने बताया कि आरडी रिसोर्ट में छह कमरों में एसी रेन बसेरा खोला गया है , जिसमें लोगों के प्रतिदिन रुकने और फ्री नाश्ता, खाना और दवा का इंतजाम किया गया है । इस अवसर पर उद्योगपति राजीव अग्रवाल, डॉ अजय कुमार आहूजा , डॉ संजीव कुमार आहूजा, मनोज गुप्ता, रोटी बैंक के संयोजक भाजपा नेता राजीव गुप्ता, नवीन अग्रवाल, कुमार डेयरी के मालिक ठाकुर अश्वनी कुमार सिंह, श्यामवीर राठौर , डॉ आस मोहम्मद, सोनी गंभीर आदि मौजूद रहे । संचालन हरचरन सिंह चन्नी ने किया ।
No comments:
Post a Comment