हत्याकांड में शामिल तीन अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा
फतेहपुर, शमशाद खान । तीन दिन पूर्व हथगाम थाना क्षेत्र के अन्तर्गत शाहपुर गांव के समीप एक किलोमीदूर दूर जंगल में वृद्ध की कुल्हाड़ी मारकर हत्या किए जाने के मामले का पर्दाफाश करते हुए थाना पुलिस ने तीन अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया है। प्रथम दृष्टया पैसों के लेन-देन में वृद्ध की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच-पड़ताल में लगी है। पुलिस टीम की इस कामयाबी पर एसपी ने दस हजार रूपए ईनाम दिए जाने की घोषणा की है।
पत्रकारों से वार्ता करते एएसपी एवं पीछे खड़े पकड़े गए अभियुक्त। |
पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार बताया कि रविवार को हथगाम थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी गणेश प्रसाद 62 वर्ष अपनी दुकान बंद करके साइकिल से एक किलोमीटर दूर जंगल गया था। जहां अज्ञात लोगों ने उसकी कुल्हाड़ी से वार करके हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी थी। हथगाम थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ लगातार हत्याभियुक्तों की तलाश में जुटे थे और विवेचना के दौरान प्रकाश में आए प्यारेलाल लोधी पुत्र स्व. छेदीलाल लोधी, धर्मेन्द्र कुमार लोधी उर्फ प्यारेलाल निवासीगण ग्राम मीरापुर थाना सुल्तानपुर घोष व कमलेश कुमार लोधी पुत्र छेदीलाल निवासी ग्राम इस्कुरी थाना खागा को लाडलेपुर सड़क किनारे बने प्रतीक्षालय से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से एक मोबाइल, घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व छूरी तथा एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है। एएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया पैसों के लेन-देन में वृद्ध की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आ रहा है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। हत्याभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा जा रहा है। खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी के निर्देशन में दस हजार रूपए का ईनाम दिए जाने की घोषणा की गई है। खुलासा करने वाली टीम में थाना प्रभारी के अलावा वरिष्ठ उपनिरीक्षक गोविंद सिंह चौहान, आरक्षी कैलाश यादव व चंदन कुमार शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment