जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत, उतारी गई आरती
सदर विधायक ने भी बारात में किया प्रतिभाग
बांदा, के एस दुबे । अयोध्यावासी मंदिर में बुधवार को श्रीराम विवाह का आयोजन किया गया। बारात ने शहर भ्रमण किया तो लोगों ने जगह-जगह रोककर न सिर्फ आरती उतारी बल्कि पुष्प वर्षा भी की। इसके साथ ही बारातियों का भी स्वागत सत्कार किया गया। भक्ति से प्रेरित भजन भी गुंजायमान होते रहे।
भगवान राम विवाह का आयोजन अयोध्यावासी मंदिर में किया गया। विवाह के पूर्व बारात निकाली गई। बारात में शामिल महिलाएं पुरुष और बच्चे उत्साह से लबरेज नजर आ रहे थे। बारात के शहर भ्रमण के दौरान लोगों ने जगह-जगह पर बारात रोकी
शहर में राम बारात भ्रमण का दृश्य |
और भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना करते हुए पुष्प वर्षा की। जगह-जगह पर बारातियों का स्वागत सत्कार किया गया। भ्रमण के बाद बारात अयोध्यावासी मंदिर पहुंची और वहां पर भगवान राम का भव्य विवाह कराया गया। इस दौरान सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष रीता गुप्ता, हीरा गुप्ता, मुन्नी गुप्ता, राधा स्वामी, जिला मीडिया प्रभारी विनीता कौशल, सुकीर्ति गुप्ता, जिला व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक शिवपूजन गुप्ता, कमलेश गुप्ता, रामचंद्र गुप्ता के अलावा सैकड़ों लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment