सम्मान की राशि बेटियों की उच्च शिक्षा में निभाएगी अहम भूमिका : जैकी
पांच होनहारों को एक लाख व सोलह को इक्कीस हज़ार रुपए व टेबलेट
फतेहपुर, शमशाद खान । यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 में सर्वाच्च अंक हासिल कर प्रदेश एवं जनपद के स्थान पाने वाले 21 मेधावी छात्र छात्राओं को प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के हाथों मेधावियों को टेबलेट व सम्मान राशि का चेक सौंपकर सम्मानित किया।
सोमवार को शहर के वीआईपी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी, विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक विक्रम सिंह एवं बिंदकी विधायक करन सिंह पटेल ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी एवं दोनों विधायको ने संयुक्त रूप से बोर्ड परीक्षा 2020 में सर्वाच्च अंक हासिल करने वाले पांच टॉपर्स को एक लाख रुपये की राशि का चेक व टेबलेट एवं जनपद स्तर पर स्थान हासिल करने वाले 16 टॉपर्स को 21 हज़ार रुपए की राशि का चेक व टेबलेट देकर सम्मानित किया। प्रदेश स्तर पर स्थान हासिल करने वाली हाईस्कूल के चार मेधावी हिमांशी विश्वकर्मा, निशांत पटेल, भानवी द्विवेदी, अंकित
टेबलेट व ईनाम की चेक लिए खड़े मेधावी छात्र। |
अग्निहोत्री एवं इंटरमीडिएट की मनु मिश्रा समेत जिले में डंका बजाने वाले मेधावी शामिल रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। पात्रों को आवास शौचालय के साथ ही कोरोना काल में श्रमिको एवं महिलाओं के खातों में पैसे भेजे गए। ठेले एवं खोमचे वालो को बिना ब्याज का 10 हज़ार रुपयों का लोन दिलाने, मुफ्त अनाज वितरण, युवाओ को रोज़गार दिलाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य किये गए। इसी क्रम में मेधावी छात्र छात्राओं को शिक्षा निधि दी गई है। इससे समाज के कमजोर वर्ग की मेधा को आगे शिक्षा हासिल करने में मदद मिल सकेगी। उन्होने कहा कि सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलते हुए सरकार समाज के सभी वर्गों को योजनाओं से लाभान्वित कराने के साथ ही सम्मान दिलाने का कार्य कर रही है। विकास के दम पर प्रदेश में एक बार फिर से एनडीए गठबंधन सरकार बनाने का काम करेगा। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, डीआईओएस कार्यालय शिविर सहायक विनोद श्रीवास्तव विद्यालय प्रधानाचार्य एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment