नवमनोनीत पदाधिकारियों का कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से किया स्वागत
फतेहपुर, शमशाद खान । समाजवादी प्रबुद्ध सभा के जिलाध्यक्ष पवन द्विवेदी व महासचिव शैलेंद्र मिश्रा का जिला कार्यालय पर प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ा की धुन पर फूल-मालाओं से लादकर जमकर स्वागत किया।
समाजवादी पार्टी के प्रबुद्धसभा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री मनोज पांडेय द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश एवं सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अनुशंसा से जनपद के राधानगर मोहल्ला निवासी पवन द्विवेदी को समाजवादी पार्टी प्रबुद्ध सभा का जिलाध्यक्ष व शैलेन्द्र मिश्रा को जिला महासचिव नियुक्त किया गया था। पदाधिकारी मनोनीत किए जाने के पश्चात शनिवार को शादीपुर स्थित जिला कार्यालय आगमन पर नवमनोनीत
प्रबुद्ध सभा के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष व महासचिव का स्वागत करते सपाई। |
पदाधिकारियों का कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं के साथ जमकर स्वागत किया। इस दौरान नवमनोनीत जिलाध्यक्ष पवन द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान है। समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान किए गए विकास कार्यों के दम पर विधानसभा चुनाव 2022 में जनपद की सभी सीटों के साथ-साथ प्रदेश में सपा प्रत्याशी जीत दर्ज करावकर एक बार फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सीएम बनाने का कार्य करेंगे। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष विपिन यादव, उपाध्यक्ष नफीस उद्दीन, रहीम राईन कादरी, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि तेलियानी राजू साहू, फरमानुल हक, रिंकू यादव, सत्यम अवस्थी, स्वामी शरण पाल, शकील गोल्डी, रामेश्वर दयाल दयालू समेत बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment