बदौसा, के एस दुबे । ग्राम पंचायत पौहार में संचालित अस्थायी गौशाला में बीमार गौवंश का चिकित्सीय परीक्षण कराकर प्रधान नें अपनी मौजूदगी में पशुचिकित्सक से उचार कराया।
मालूम हो कि ग्राम पंचायत पौहार में संचालित गौशाला में 350 बेसहारा गौवंश को चारा, पानी, उपचार व देखभाल की बेहतर ब्यवस्था ग्राम पंचायत कर रही है। ग्राम प्रधान बिहारी लाल कबीर नें बताया कि गौशाला में 350 बेसहारा गौवंश
गोवंश का उपचार करता चिकित्सक और मौजूद प्रधान व अन्य |
की सेवा और सुरक्षा का कार्य ग्राम पंचायत पौहार द्वारा किया जा रहा है। वह खुद हर दूसरे दिन गौ सेवा के लिए गौशाला जाते हैं। कुछ गायें बीमार हो गयी थी, जिनके उपचार के लिए राजकीय पशु चिकित्सालय बदौसा के डॉ० डी० के० सिंह की देखरेख में गायों का स्वास्थ्य परीक्षण व उचपचार कम्पाउण्डर देवकुमार सिंह नें किया। उपचार के दौरान ग्राम प्रधान बिहारी लाल कबीर मौजूद रहे। श्री कबीर नें देख रेख में लगे कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी कि गौ सेवा और सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही व लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाये गी समय से चारा पानी की सम्पूर्ण ब्यवस्था हो।
No comments:
Post a Comment