नरैनी, के एस दुबे । जाम खुलवाने का प्रयास करने पहुंचे विधायक राजकरन कबीर ने कहा कि गोवंश के साथ हुई बर्बरता शर्मनाक है। कहा कि सरकार गौवंश संरक्षण का काम कर रही है। इस कृत्य में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाएगी। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर करेंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे। बताया कि
जाम स्थल पर लोगों को समझाने का प्रयास करते विधायक राजकरन कबीर |
इस कृत्य से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, वह सभी क्षेत्रवासियों के साथ हैं। विधायक ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से प्रदर्शन बंद करने की बात कही, लेकिन नाराज जनता ने विधायक की बात को अनसुना करते हुए प्रदर्शन जारी रखा। बाद में दो दिन के अंदर जांच और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने के अधिकारियों के आश्वासन पर नाराज पब्लिक ने जाम खेला। गनीमत रही कि किसी प्रकार की तोड़फोड़ नहीं हुई।
No comments:
Post a Comment