शिकोहाबाद, विकास पालीवाल । शिकोहाबाद विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बासुदेवमई में दिव्याग जन कल्याण एसोसिएशन के अध्यक्ष विष्णु पाराशर के आवास पर एक शिविर का आयोजन किया गया , जिसमे 112 ई-श्रम कार्ड , 23 आयुष्मान, 129 को कोरोना वैक्सीन, 44 आधार कार्ड , 11 ग्रामीण आवास आवेदन , 3 दिव्याग बैटरी
रिक्सा , 34 बैंक खाते , 12 पैन कार्ड बनवाये गए । दिव्याग जन कल्याण एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार विकलांगों , गरीबों एवं किसानों आदि के लिए काफी योजनाएं चला रही है। उन्होंने सभी का सहयोग देने के लिए धन्यवाद व आभार किया ।
No comments:
Post a Comment