जाम की समस्या को खत्म करने को हो रही जद्दोजद
बांदा, के एस दुबे । शहर में जाम की समस्या को खत्म करने के लिए आईजी चित्रकूटधाम परिक्षेत्र के. सत्यनारायणा ने क्षेत्राधिकारी, थाना कोतवाली प्रभारियों के साथ कोतवाली में बैठक की। इस दौरान नगर पालिका के अधिकारीगण भी मौजूद रहे। शहर में बाजार और अन्य स्थानों पर लगने वाले जाम को खत्म किए जाने के लिए सभी चौकी क्षेत्र में एक ई-रिक्शा स्टैंड बनाए जाने के निर्देश दिए गए।
आईजी ने निर्देशित किया कि समस्त चौकी के पास एक खाली जगह देख ली जाए और उस जगह पर बोर्ड लगाकर ई रिक्शा स्टैण्ड बनाया जाए। अपनी चौकी क्षेत्र के सभी ई-रिक्शा को एक नंबर दिया जाए जिसमे चौकी के नाम का
पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते आईजी के. सत्यनारायणा |
पहला अक्षर अंकित किया जाए। जिससे किसी भी रिक्शे की पहचान की जा सके और रिक्शा मालिक की एक फोटो, नाम, मोबाइल नंबर, सहित सभी चौकियों में एक रजिस्टर बनाकर रखा जाएगा। आईजी ने महेश्वरी देवी मंदिर और बाजार में ई-रिक्शा पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए जाने के लिए बैरियर लगाए जाने की बात कही। इसमे चौकी बलखंडीनाका के पास एक बैरियर लगाया जाएगा। वहीं आस पास एक रिक्शा स्टैण्ड बनाया जायेगा, जिससे कोई भी ई रिक्शा बैरियर से आगे नही आयेगा। चौकी अलीगंज की ओर से आने वाले वाहनों के लिए वन इंडिया फैमिली मार्ट के सामने बैरियर लगाया जाएगा और फैमिली मार्ट के अंदर एक ई-रिक्शा स्टैंड बनाया जाएगा। कोई भी ई रिक्शा और चार पहिया वाहन उससे आगे बाजार में नहीं जायेगा। रेलवे स्टेशन की ओर से आने वाले ई रिक्शा और चार पहिया वाहनों के लिए रामलीला मैदान के पास बैरियर लगाया जाएगा। रामलीला मैदान के अंदर एक रिक्शा स्टैण्ड बनाया जायेगा। कोई भी रिक्शा या चार पहिया वाहन बैरियर से आगे नही जायेगा। कोई भी रिक्शा बीच सड़क पर रुककर सवारी नहीं बिठाएगा और न ही उतारेगा। उसके लिए सड़क किनारे जगह देखकर बोर्ड लगाया जाएगा, उसी निश्चित जगह को सवारी बिठाने और उतारने के लिए प्रयोग किया जाएगा।
सवारियों को भी रिक्शा लेने के लिए रिक्शा स्टैण्ड पर ही जाना होगा। सभी बैरियर में पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जायेगी।
No comments:
Post a Comment