व्यापारियों ने बाजार में वन-वे प्रणाली लागू करने का दिया सुझाव
एसएसपी ने बैठक में व्यापारियों की सुरक्षा पर भी दिया जोर
बांदा, के एस दुबे । शहर के लिए लाइलाज बीमारी बन चुकी जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए पुलिस महकमा लगातार प्रयास कर रहा है। सोमवार को अपर एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान अपर एसपी ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए की जा रही कारगुजारी से व्यापारियों को अवगत कराया और व्यापारियों से सुझाव मांगे। व्यापारियों ने बाजार में वन-वे प्रणाली लागू किए जाने की बात कही। अपर एसपी ने कहा कि इस सुझाव पर जल्द ही विचार किया जाएगा। इसके साथ ही अपर एसपी ने व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की और समस्याएं जानीं।
समीक्षा बैठक लेते एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र |
एएसपी श्री मिश्र ने बैठक के दौरान पूर्व बिंदुओं पर चर्चा को पुनः दोहराते हुए एएसपी श्री मिश्र ने आम जनमानस को किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है, को सुना और सुझाव प्राप्त किए। इसमें ई-रिक्शा, शहर में बाजार के अंदर की लिमिट में हो और व्यापारियों को सामान न रोका जाए। मुख्य बाजार में वन-वे की व्यवस्था की जाए। जाम की स्थिति में सुधार लाया जाए। रोड पर लगे हथठेला, ठेलिया द्वारा अवैध कब्जा हटाए जाएं। चरित्र सत्यापन कराते हुए रजिस्टर बनाया जाए। साथ ही उन्होंने व्यापारियों की सुरक्षा व बाजार को सुरक्षित करने के लिए चर्चा की गई। व्यवसायिक स्थलों पर पुलिस की सक्रियता बढ़ाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। एएसपी के द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था एवं जाम की समस्या से निपटने के लिए अपनी पूर्व में तैयार हुई कार्य योजना बताई गई, जो प्रभावी है। बैठक में क्षेत्राधिकारी अतर्रा आनंद कुमार पांडेय, प्रतिसार निरीक्षक, शहर कोतवाल राजेंद्र सिंह सहित व्यापारीगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment