सुंदर सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल में चला मतदाता जागरूकता अभियान
फतेहपुर, शमशाद खान । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के दिशा निर्देशन में स्वीप के अंतर्गत स्टेट आइकॉन स्वीप डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में सुंदर सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल जयरामनगर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में स्वीप के नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह व विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार विकास पांडेय ने शिरकत की।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। संचालन अर्चना सिंह जिला गाइड कैप्टेन भारत स्काउट एवं गाइड ने किया। मंचासीन अतिथियों का बैज अलंकरण व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक, नायब तहसीलदार व स्वीप के स्टेट आइकॉन डॉ अनुराग ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया। रैली में सभी बच्चे मतदाता
मतदाता जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना करते डीआईओएस व स्वीप प्रभारी। |
जागरूकता के नारे लिखी तख्तियां व टोपी पहने हुए पहले मतदान फिर जलपान, महिलाएं, बूढ़े और जवान सभी करें अपना मतदान जैसे नारे बहुत ही उत्साह के साथ लगाते हुए चल रहे थे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी बच्चों व उनके अभिभावकों एवं जनमानस तक मतदान अवश्य करें का संदेश पहुँचाया। साथ ही 18 वर्ष तक के सभी व्यक्तियों जिनका नाम मतदाता सूची में नही दर्ज है उन्हें अपने बीएलओ से मिलकर सूची में अपना नाम दर्ज करवाने हेतु जागरूक किया। सभी बच्चों से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करने एवं किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु 1950 नम्बर पर फ़ोन मिला सकते हैं। साथ ही सभी को मतदान व अन्य सभी को जागरूक करने हेतु शपथ भी दिलाई गई। साथ ही सभी बच्चों को मतदाता जागरूकता निवेदन पत्र उनके अभिभावकों हेतु दिया गया। इस अवसर पर आनंद विक्रम सिंह सहायक लेखाधिकारी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, स्वीप प्रभारी अभिजीत, प्रमुख सहयोगी आचार्य रामनारायण, शरद श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment