आगामी 16 दिसंबर से दी आंदोलन की चेतावनी
नरैनी, के एस दुबे । सीडीओ की जांच और कार्यवाही न होने से असंतुष्ट गौ रक्षकों ने 16 दिसंबर से आंदोलन करने की चेतावनी दी है। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी रावेंद्र सिंह को सौंपा। गौ रक्षकों ने ज्ञापन में बताया है कि 4 दिसंबर की शाम को नगर की गौशाला से 8-10 ट्रको में गोवंश को लादकर सीमावर्ती मध्य प्रदेश के पहाड़ी खेरा (पन्ना) के जंगलों में ले जाकर बर्बरता पूर्ण कार्य किया गया था। इस मामले में 6 दिसंबर को नगर में आंदोलन
उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते गौरक्षक |
किया गया था, जिसमें सीडीओ ने लिखित आश्वासन दिया था कि मामले की जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी जो अभी तक नहीं की गई। कहा कि दोषियों के विरुद्ध 15 दिसम्बर तक कार्यवाही नहीं की गई तो 16 दिसम्बर से आंदोलन करेंगे। इस दौरान गौसेवक विनोद दीक्षित, सोनू करवरिया, प्रदीप सिंह सेंगर, कमलेश राजपूत, राकेश कुमार, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment