चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में बीएचएसएनडी सत्र की सहयोगात्मक मानिटरिंग के लिए नामित बाल विकास, हेल्थ व सहयोगी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने सत्र को लाभार्थियों के लिए उपयोगी, कार्यशैली में सुधार, अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ने पर बल दिया है। कहा
बैठक में निर्देश देते डीएम। |
कि प्रत्येक अधिकारी निर्धारित सत्र पर लगातार तीन माह तक पर्यवेक्षण करेंगें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी पहाड़ी सहित स्वास्थ्य विभाग, यूनिसेफ, टीएसयू के प्रतिनिधि व अन्य नामित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment