एसपी से फिर लगाई न्याय की गुहार
फतेहपुर, शमशाद खान । लगभग आठ माह पूर्व घर से बिना बताए घर से गई पत्नी की तलाश में एक पति अपने बच्चों के साथ दर-दर भटकने को मजबूर है। कई बार पुलिस से गुहार लगाने के बावजूद उनकी एक न सुनी गई। बुधवार को फिर उसने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर पत्नी की तलाश कराए जाने की मांग की है।
बकेवर थाना क्षेत्र के ककरैहा गांव निवासी सुभाष पुत्र राम प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि वह गरीब मजदूर पेशा व्यक्ति है। उनके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। सात अप्रैल 2021 को वह अपने माता-पिता के साथ गेहूं काटने खेत चला गया था। घर पर उसकी पत्नी गीता देवी व बच्चे थे। मुहल्ले के जय सिंह, राजा
एसपी को शिकायती पत्र देने जाता पति। |
सिंह पुत्रगण जगतपाल घर आए और उसकी पत्नी गीतादेवी को बहला फुसलाकर घर में रखे 17000 रूपए नगद व 45000 के जेवरात लेकर पत्नी को साथ लेकर चले गए। जब वह रात में घर आया तो मुहल्ले के लोगों ने इसकी जानकारी दी। तब वह जय सिंह व राजा सिंह के घर पहुंचा और शिकायत की तो उनके परिवारीजनों ने गाली-गलौज व कर उसके साथ मारपीट की। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आठ अप्रैल व इक्कीस अप्रैल को बकेवर थाने गया लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। उसे आशंका है कि उक्त लोग उसकी पत्नी को बेंच देंगे अथवा हत्या कर देंगे। बताया कि चार मई को भी शिकायती पत्र दिया था लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसने पुलिस अधीक्षक से उसकी पत्नी की तलाश करवाए जाने की गुहार लगाई है।
No comments:
Post a Comment