चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। नगर की सामाजिक संस्था दृष्टि में चल रहे चार दिवसीय सोशल वर्क प्रोग्राम के अंतर्गत कानपुर की शानवी गोयल ने संस्थापक महासचिव शंकर लाल गुप्ता से भेंट कर मिशन व विजन के बारे में जानकारी की। बता दे कि स्थानीय सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक समाजसेवी उमंग गोयल की बेटी है। इस दौरान
ब्रललिपि सीखतीं शानवी। |
उन्होंने दृष्टिबाधितों के सशक्तिकरण के लिए संचालित कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तृत ब्योरा जाना। दिव्यांग छात्राओं की दिनचर्या देखी। उनकी पढ़ाई में मदद करने की बात कही। इस दौरान विद्यालय की आकांक्षा व ज्ञानवती ने ब्रेललिपि से परिचित कराया। शानवी ने कुछ छात्राओं को जर्मन भाषा भी सिखाई है। महासचिव ने आभार जताया है।
No comments:
Post a Comment