स्वाट टीम के साथ बिंदकी पुलिस को हाथ लगी सफलता
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ हुसैनगंज थाने में 21 मामले दर्ज
फतेहपुर, शमशाद खान । बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के धानेमऊ के खंडहर से अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ी गई। स्थानीय पुलिस ने मंगलवार स्वाट टीम के साथ जोनिहा चौराहे से जिस शख्स को दो तमंचे के साथ गिरफ्तार किया, वह महज सप्लायर न होकर धंधेबाज निकला। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने असलहा बनाने के उपकरण समेत बने अधबने तमंचे बरामद किए। जुर्म कुबूल करने वाले के खिलाफ हुसैनगंज थाने में 21 मामले इंद्राज है।
पत्रकारों से बातचीत करते एसपी एवं पीछे खड़े पकड़ा गया आरोपी। |
पुलिस लाइन में पुलिस कप्तान राजेश कुमार सिंह ने मीडिया से पुलिस की कामयाबी शेयर की। बकौल एसपी, बिंदकी कोतवाल रवींद्र श्रीवास्तव व स्वाट टीम प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा की टीम ने जोनिहा चौराहे में हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अडार गांव के रहने वाले चुन्नू पाल को रोका। जिसके पास से दो तमंचे बरामद हुए। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो आगे का रास्ता साफ हो गया। पकड़े गए अभियुक्त की निशानदेही पर धानेमऊ गांव के खंडार में पुलिस को अवैध असलहे बनाने का कारखाना मिला। पुलिस ने मशीनों के साथ मौके से 14 निर्मित तमंचा और दो अर्ध निर्मित तमंचा के साथ दो जिंदा व दो खाली कारतूस बरामद किए गए। पुलिस कप्तान ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ कई संगीन मामले भी पुलिस की डायरी में दर्ज हैं।
No comments:
Post a Comment