सैकड़ों लोगों ने कराया पंजीयन, दी गई जानकारी
फतेहपुर, शमशाद खान । शहर के आबूनगर रेड़इया मुहल्ले में गुरूवार को कन्या फाउंडेशन के तत्वाधान में ई-श्रम पंजीयन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने पंजीयन कराया। पंजीयन कराने वाले लोगों को इस योजना की विस्तृत जानकारी भी दी गई।
कैंप में हिस्सा लेते कन्या फाउंडेशन के पदाधिकारी। |
पंजीयन कार्यक्रम में उपस्थित कन्या फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ एडवोकेट ने कहा कि ई-श्रम कार्ड खासकर निर्माण कामगार, प्रवासी कामगार, स्ट्रीट वेंडर, कृषि कामगार असंगठित कामगारों की व्यवस्था है। सामाजिक कार्यकर्ता धीरज कुमार ने बताया कि बार-बार पंजीकरण से आपको मुक्ति मिलेगी और कामगारों के खातों में सीधे पैसा भेजने की व्यवस्था है। असंगठित कामगारों की सामाजिक सुरक्षा भी है। पंजीयन कार्यक्रम के संयोजक मोहम्मद हफीज ने कहा कि यह श्रम का पूरे भारत में अनिवार्य है। इस कार्ड में दुर्घटना विकलांगता में एक लाख तथा मृत होने पर दो लाख का बीमा सुनिश्चित है। यासर सिद्दीकी ने कहा कि आपदा या महामारी जैसे कठिन परिस्थितियों में केंद्र व राज्य सरकार से इस कार्ड के माध्यम से सीधी मदद होगी। इस मौके पर मोहम्मद सद्दाम, मालती देवी, रामबाबू मौर्या, नीलू गौतम, सरफराज खान, विजय बक्शी, समीर कुरैशी, नूर मोहम्मद, मोहम्मद वसीम कुरैशी, तौकीर, नौशाद भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment