नियम विरुद्ध मिलने पर कई दुकानदारों के किए गए चालान
आईजी ने भ्रमण कर देखी व्यवस्थाएं
बांदा, के एस दुबे । आईजी के. सत्यनारायण द्वारा यातायात एवं सफाई व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में सिविल लाइन चौकी क्षेत्र महाराणा प्रताप चौक के आसपास भ्रमण कर रोड पर लगे फल, सब्जी व चाट के ठेलों सहित अन्य अतिक्रमण किए हुए दुकानों को रोड से दूर खाली स्थान पर एक निश्चित जगह देकर सभी ठेलों को व्यवस्थित ढंग से खड़ा कराया गया। उनको नंबर आवंटित किया गया। साथ उन्हें यह भी निर्देश दिए गए कि वह प्रतिदिन बताई जगह पर दिए गए नंबर से ही अपने ठेले लगाएंगे एवं जिनके द्वारा निर्देश का पालन नहीं किया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद आईजी ने कचहरी रोड अशोक लाट और संकट मोचन मंदिर के आसपास रोड पर लगाए हुए फल सब्जी व अन्य ठेलों को भी पास ही खाली स्थान देखकर सभी को एक निश्चित जगह आवंटित कर दिए नंबरों के आधार पर खड़ा करवाया। सभी को हिदायत दी गई कि सभी ठेले वाले प्रतिदिन
टीम के साथ भ्रमण कर जायजा लेते आईजी के सत्यनारायण |
यहीं पर अपने ठेले लगाएंगे। कोई भी व्यक्ति रोड पर ठेले लगाए हुए नहीं पाया जाए अन्यथा की स्थिति में सभी के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। वहीं आईजी के सत्यनारायण ने शुक्रवार को कोतवाली नगर प्रभारी व क्षेत्र के सभी चौकी इंचार्ज को निर्देश दिए थे कि जो भी व्यक्ति रोड पर अपना वाहन या सब्जी फल के ठेले व दुकान आदि लगाकर जाम की स्थिति उत्पन्न करता है तो उनके विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही की जाए। साथ ही जो व्यक्ति रोड पर वाहन खड़ा किए हुए या ठेले लगाए हुए पाए गए तो उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही एवं चालान किए गए। साथ ही सभी को सख्त हिदायत दी गई कि अगर दोबारा उनके द्वारा नियमों का उल्लंघन किया गया तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment